पाकिस्तानी सेना के जनसंपर्क विभाग आईएसपीआर यानी इंटरस्टेट सर्विसेज़ पब्लिक रिलेशंस ने नए आर्मी चीफ़ की नियुक्ति को लेकर पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान के रविवार को दिए बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है
सेना ने इमरान ख़ान के बयान को अपमानजनक और ग़ैर ज़रूरी क़रार दिया है.
आईएसपीआर ने सोमवार को कहा, ‘‘दुख की बात है कि पाकिस्तानी सेना के वरिष्ठ नेतृत्व को ऐसे समय पर बदनाम और नीचा दिखाने की कोशिश की गई है, जब सेना देशवासियों की सुरक्षा के लिए हर रोज़ जान क़ुर्बान कर रही है.’’
इस बयान में कहा गया, ‘‘देश के वरिष्ठ नेता आर्मी चीफ़ की नियुक्ति को लेकर विवाद पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि संविधान में इसकी नियुक्ति की प्रक्रिया अच्छे से तय है.’’
आईएसपीआर ने सेना प्रमुख की नियुक्ति को लेकर पैदा किए गए विवाद को दुर्भाग्यपूर्ण और निराजशाजनक बताया है.
सेना ने अपने बयान में कहा है कि फ़ौज के वरिष्ठ नेतृत्व का दशकों लंबा और शानदार सेवा का रिकाॅर्ड रहा है.
बयान में कहा गया है कि पाकिस्तानी सेना के वरिष्ठ नेतृत्व और उनके चयन की प्रक्रिया का राजनीतिकरण करना न तो देश के हित में है और न ही सेना के हित में है.
सेना ने पाकिस्तान के संविधान को बरक़रार रखने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया है.
क्या है मामला?
इससे पहले रविवार को फ़ैसलाबाद में हुई एक रैली में पीटीआई के चेयरमैन और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने मौजूदा प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ और बिलावल भुट्टो पर जमकर निशाना साधा था.
उन्होंने देश की सत्ता में मौजूद दोनों प्रमुख दलों पर चुनाव न करवाने के लिए आलोचना करते हुए कहा था कि ऐसा इसलिए नहीं हो रहा है कि ये दोनों देश की सेना के नए प्रमुख की नियुक्ति तक सत्ता में बने रहना चाहते हैं.
इसके बाद इमरान ख़ान ने आरोप लगाया कि वे दोनों ऐसा इसलिए कर रहे हैं कि उन्होंने जो भ्रष्टाचार किए हैं, उसे वे दोनों दल छिपाना चाहते हैं.
हालांकि पाकिस्तानी सेना की प्रतिक्रिया को इमरान ख़ान की पार्टी पीटीआई की नेता शिरीन मज़ारी ने ‘फ़ालतू’ क़रार दिया है.
उन्होंने कहा है कि यह प्रेस वक्तव्य चिंता की बात इसलिए है कि ऐसा लगता है कि इमरान ख़ान की बात को सही तरीक़े से नहीं समझा गया.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने इमरान ख़ान के इस बयान की निंदा की है
हालांकि पाकिस्तानी सेना की प्रतिक्रिया को इमरान ख़ान की पार्टी पीटीआई की नेता शिरीन मज़ारी ने ‘फ़ालतू’ क़रार दिया है.
उन्होंने कहा है कि यह प्रेस वक्तव्य चिंता की बात इसलिए है कि ऐसा लगता है कि इमरान ख़ान की बात को सही तरीक़े से नहीं समझा गया.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने इमरान ख़ान के इस बयान की निंदा की है
Discussion about this post