दसवें नंबर पर बल्लेबाज़ी के लिए उतरे पाकिस्तानी क्रिकेटर नसीम शाह के दो छक्कों ने एशिया कप से अफ़ग़ानिस्तान के साथ ही भारत को भी बाहर कर दिया है.
इस मैच के बाद एशिया कप का फ़ाइनल तय हो चुका है. रविवार 11 सितंबर को दुबई में पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच फ़ाइनल में भिड़ंत होगी. वैसे दोनों टीमें शुक्रवार को भी सुपर फ़ोर राउंड के आख़िरी मैच में आमने-सामने होंगी.
इससे पहले गुरुवार को भारत और अफ़ग़ानिस्तान के बीच मैच होना है, मगर इसके नतीजे से फ़ाइनल की तस्वीर नहीं बदलेगी.
जुबानी जंग
यूं तो पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट के मैदान पर पारंपरिक प्रतिद्वंद्वी नहीं रहे हैं, लेकिन फिर भी बुधवार को हुए मैच के दौरान दोनों टीमों के बीच सरगर्मी बढ़ी रही.
इसकी झलक मैच विनिंग शॉट मारने के बाद मैदान पर नसीम शाह की आक्रामकता में भी दिखी. लेकिन सांसें थामने वाले इस मुक़ाबले से जुड़े एक वाक़ये ने मैदान के बाद अब सोशल मीडिया का तापमान बढ़ा दिया है.
Discussion about this post