महिला टीम इंडिया (Women’s Team India) इन दिनों इंग्लैंड दौरे पर है. जहां पर खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मैच में महिला टीम इंडिया ने इंग्लैंड (India vs England) को 8 विकेट से धोया. इस मैच में भारत की सलामी बल्लेबाज स्मृति मांधना (Smriti Mandhana) ने 13 चौके से 79 रनों की तूफानी पारी खेली और 143 रनों के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य को बौना बना दिया. इस तरह तीन मैचों की सीरीज के पहले मैच में हार के बाद दूसरे मैच में जीत दर्ज करके अब महिला टीम इंडिया ने 1-1 की बराबरी कर ली है. इसका अंतिम मैच 15 सितंबर को खेला जाएगा.
142 रन बना सकी इंग्लैंड
गौरतलब है कि महिला टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच सीरीज का दूसरा मैच इंग्लैंड के डर्बी मैदान पर खेला गया
जिसमें इंग्लैंड की महिला टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. हालांकि भारत की ऑफ ब्रेक स्पिन गेंदबाज स्नेह राणा के आगे उनकी एक भी ना चली. कुल 9 रन के स्कोर पर इंग्लैंड को पहला झटका लगा और उसके बाद लगातार उनके विकेट गिरते रहे. इसका अलाम यह रहा कि इंग्लैंड की महिला टीम निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 142 रन ही बना सकी. भारत की तरफ से सबसे अधिक चार ओवर के स्पेल में 24 रन देकर तीन विकेट स्नेह राणा ने चटकाए
स्मृति मांधना ने खेली 55 रनों की पारी
ऐसे में 143 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी महिला टीम इंडिया की सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा और स्मृति मांधना के बीच 55 रनों की शानदार शुरुआत हुई. तभी शेफाली 20 रन बनाकर चलती बनी. जबकि एक छोर पर स्मृति ने शॉट्स लगाना जारी रखे. उन्होंने 53 गेंदों पर 79 रनों की पारी के दौरान एक भी छक्का नहीं लगाया और 13 चौके जड़े. जबकि स्मृति के अलावा कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी 22 गेंदों में 29 रनों की नाबाद पारी खेली. भारत की तरफ से दूसरा विकेट दयालन हेमलता (9) के रूप में गिरा था. भारत ने ये मैच 16.4 ओवर में ही अपने नाम कर डाला. वहीं 79 रनों की पारी के दौरान स्मृति को मैन ऑफ द मैच चुना गया है.
Discussion about this post