केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में कथित रूप से आर्थिक समृद्धि के लिए दो महिलाओं की बलि देने का मामला सामने आया है.
अंग्रेजी अख़बार द हिंदू में प्रकाशित ख़बर के मुताबिक़, केरल के दो ज़िलों की पुलिस पिछले कुछ वक़्त से दो महिलाओं पद्मम और रोसली की गुमशुदगी के मामले में जांच कर रही थी.
इसी सिलसिले में कोच्चि सिटी पुलिस ने एक दंपति भगवल सिंह और लैला के साथ शफ़ी उर्फ़ रशीद को हिरासत में लिया. और इन तीनों के साथ हुई पूछताछ में पुलिस को ये चौंकाने वाली जानकारी मिली है.
कोच्चि सिटी पुलिस के पुलिस अधीक्षक सीएच नागाराजु कहते हैं, “पद्मम की हत्या सितंबर के आख़िरी हफ़्ते में हुई थी. वहीं दूसरी महिला की हत्या जून में की गयी थी. इन तीनों लोगों ने दोनों महिलाओं की बर्बर ढंग से हत्या करके उनकी लाशों को अपने ही घर में दफ़ना दिया. अभियुक्तों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है और हमने उनके बयानों की पुष्टि भी कर ली है.”
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक़, शफ़ी और भगवल सिंह आर्थिक तंगी से गुज़र रहे थे.
भगवल सिंह को आर्थिक संकट से निपटने के लिए इंसानी बलि देने की सलाह दी गयी जिसे शफ़ी ने बढ़ावा दिया. इसके बाद शफ़ी कुछ पैसों के बदले में महिलाओं को लेकर आए.
शफ़ी इन महिलाओं को नौकरी और आर्थिक लाभ के प्रलोभन देकर फुसलाया करता था. पुलिस अभियुक्तों के घर में दफ़नाई गयी लाशों की डीएनए जांच करके पीड़ितों की पहचान की पुष्टि करेगी.
Discussion about this post